क़ागज़ सींचा मैने !
Sunday, 20 March 2016
मुनासिंब !
तुमको मुनासिब नहीं लगता साथ मेरा
हमको तुम बिन कुछ भी नहीं लगता है मुनासिब !
Saturday, 19 March 2016
मगर..
धड़क के
दिल का कुछ कहना ..तो ठीक है ! मगर मचल के उसको सुनना.. हर बार अच्छा नहीं !
Tuesday, 15 March 2016
सोचते हैं !
सोचते हैं हो जाएं
बदजुबां हम भी कभी ,
पै क्या करें,
सीखे थे जो कभी
वो अदब जाता नहीं !
Friday, 11 March 2016
आँसू
तुम नज़र से यूँ गिरे ..जैसे के एक आँसू !
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)