(
( कुछ हल्का-फुल्का रोज के लिए )
चलो !
चलो.. चाय बनाते हैं...पानी मैं लाऊंगी..
तुम लाना हरी पत्तियां बागान से ..
फिर जरा सी..अदरक की खुशबू मैं घोलुंगी.....
और तुम डालना ढूध..फिर..रखेंगे..उसे...
आंच पे..अपनी-अपनी तपिश से दूर...
न !! तुम नहीं.....मैं डालूंगी शक्कर..
के तुम ज्यादा कर देते हो... हमेशा..
फीकी नहीं होनी चाहिए मेरी तुम्हारी मिठास
कभी भी...किसी भी मिठास के आगे..
और अब देखो उसकी रंगत.औ खुशबू...
फिर ले लेना..एक सिप..एक चुस्की...
चाहे पहले मैं या फिर तुम..
यूँ ही..बिना कहे सुने भी...जी लेंगे..
हम दोनों....एक दुसरे का प्यार..
बस.......एक प्याली..चाय में......बस !
चलो.. चाय बनाते हैं...पानी मैं लाऊंगी..
तुम लाना हरी पत्तियां बागान से ..
फिर जरा सी..अदरक की खुशबू मैं घोलुंगी.....
और तुम डालना ढूध..फिर..रखेंगे..उसे...
आंच पे..अपनी-अपनी तपिश से दूर...
न !! तुम नहीं.....मैं डालूंगी शक्कर..
के तुम ज्यादा कर देते हो... हमेशा..
फीकी नहीं होनी चाहिए मेरी तुम्हारी मिठास
कभी भी...किसी भी मिठास के आगे..
और अब देखो उसकी रंगत.औ खुशबू...
फिर ले लेना..एक सिप..एक चुस्की...
चाहे पहले मैं या फिर तुम..
यूँ ही..बिना कहे सुने भी...जी लेंगे..
हम दोनों....एक दुसरे का प्यार..
बस.......एक प्याली..चाय में......बस !
kamal ki chai hai, pee ke (matlab padh ke) maza aa gaya... nashta aur khana bhi banaiye, umeed hai swadisht hoga...
ReplyDeletehaa.haa...haa..thanks atul..I will try my best !
ReplyDeleteAbhi chay phir nasta dophar ka khana abhi sab pe kuch likha jana baki hai hum sab umeed karte hai k jaldi hi aap hum logo ko raat k khae ka bhee luft dilyavengi hi.....
Deleteचित्र और शब्द ... दोनों में गज़ब की दृश्यात्मकता है ...
ReplyDeleteरंग .. खुशबू.. स्वाद...सब के सब ... पढने - देखने वाले को सराबोर कर रहे हैं